scriptAshish Vidyarthi got second married age of 60 know who is his bride Rupali Barua | आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया | Patrika News

आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया

locationमुंबईPublished: May 26, 2023 08:08:57 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Ashish Vidyarthi 2nd Wedding : वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी करते हुए सभी को चौंका दिया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं। जिसमें वह अपनी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ के साथ पोज दे रहे हैं।

ashish_vidyarthi_got_second_married_age_of_60_know_who_is_his_bride_rupali_barua.png
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाले वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दोबारा शादी कर लोगों को चौंका दिया है। एक्टर 60 साल के हैं और खबरों की मानें तो उन्होंने सीक्रेटली इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग भी हैरान रह गए। बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.