भौतिक विलासिता दिखाने अभिभावक थमा रहे नव निहालो के हाथ रफ्तार बाइक, 21 पर गिरी कार्रवाई की गाज
बिलासपुरPublished: May 26, 2023 11:20:52 pm
- कोर्ट से चलानी कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे अभिभावक. 21 किशोर पर कार्रवाई
- यातायात की पाठशाला के तहत पुलिस ने चलाया था जागरूकता अभियान, स्कूलो में हो रही एजूकेशन क्लास


भौतिक विलासिता दिखाने अभिभावक थमा रहे नव निहालो के हाथ रफ्तार बाइक, 21 पर गिरी कार्रवाई की गाज
बिलासपुर. 18 वर्ष से कम उर्म के बच्चो को बाइक या तेज रफ्तार गाड़िया चलाने से रोकने लिए यातायात पुलिस ट्रैफिक की पाठशाला से लेकर स्कूलों में 200 से अधिक कक्षाएं आयोजित कर चुकी है। नए शिक्षा सत्र में ट्रैफिक पुलिस फिर से एजुकेशन क्लास चलाने की योजना बना रही है। इसके ठीक विपरित कुछ ऐसे भी अभिभावक है, जो बच्चो के हाथ में तेज रफ्तार गाड़ियों की कमान सौंप कर बच्चों व दूसरो की जान जोखिम में डालने में लगे हुए है। यातायात पुलिस की औचक कार्रवाई में 21 किशोर को गाड़ी चलाते हुए पकड़ा और कोर्ट चालन करते हुए बच्चे व उनके अभिभावको को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जागरूकता अभियान के बाद भी अभिभावक बच्चो को गाड़ी दे कर बच्चो की जींदगी के साथ ही दूसरो की जींदगी भी जोखिम में डाल रहे है। ऐसे अभिभावको पर न्यायालय से कठोर से कठोर कार्रवाई करने की अपील भी कर रही है।