भिलाईPublished: May 26, 2023 10:57:51 pm
Abdul Salam Salam
निर्माण को हटाने संपदा न्यायालय से मिली डिकरी,
भिलाई. टाउनशिप में अतिक्रमण के खिलाफ भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन विभाग ने टाउनशिप के सेक्टर-6, सेक्टर-10 में अवैध कब्जों के खिलाफ 3 बड़ी कार्रवाई किया। सेक्टर-6 के सड़क-83 में करीब 40 गुना 60 वर्ग फिट का निर्माण किया। इसे व्यवसायिक गतिविधि संचालित किया जा रहा था। इसकी शिकायत सड़क वासियों ने लंबे समय से प्रवर्तन विभाग और जिला कलेक्टर के जनदर्शन में भी की गईं थी।