हालांकि, प्रदर्शनकारियों के सैलाब ने पुलिस की एक नहीं सुनी। काले कपड़े, हेल्मेट और फेश मास्क पहनें लोगों का कारवां चलता रहा।
प्रदर्शनकारी विधान परिषद में घुसने के लिए तोड़फोड़ करते देखे गए।
अंब्रैला समूह के लोग हांगकांग के संसद में घुस गए और पोडियम के पास ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे को भी लहराया।
प्रदर्शनकारियों ने संसद के दीवारों पर पेंटिंग बनाई।
पिछले तीन हफ्तों से अधिक समय से यह प्रदर्शन जारी है। लोगों ने कई जगहों पर जमकर उपद्रव मचाया।