पीएम मोदी G20 समिट में हिस्सा लेने जापान के ओसाका पहुंचे हैं। इस सम्मेलन के इतर पीएम ने कई देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के साथ अहम बैठकें की।
इस सम्मेलन को दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद और क्षेत्रीय सहयोग जैसे मुद्दे पर बातचीत की।
समिट के दूसरे दिन पीएम मोदी की जापानी पीएम शिंजो आबे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम की द्विपक्षीय बैठक भी हुई, जो करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान रक्षा, ईरान और अन्य अहम विषयों पर चर्चा हुई।