जयपुरPublished: May 15, 2023 02:10:00 pm
Tanay Mishra
China Eyes Oil & Gas In Afghanistan: चीन ज़रूरतमंद एशियाई देशों में निवेश के ज़रिए अपनी शक्ति बढ़ाने की कोशिश में लगा रहता है। अपनी इस कोशिश में चीन अब अफगानिस्तान में निवेश की तैयारी में है। निवेश के लिए चीन की नज़र अफगानिस्तान के तेल और गैस भंडार पर है।
चीन (China) एशिया में ही नहीं, दुनियाभर में सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है। चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अर्थव्यवस्था के साथ ही अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए चीन कई काम करता है। इन्हीं में से एक है ज़रूरतमदं एशियाई देशों में फायदेमंद सेक्टर्स में निवेश। चीन ने एशिया के कई ज़रूरतमंद देशों में कई सेक्टर्स में निवेश किया हुआ है, जिसका उसे ज़बरदस्त फायदा मिलता है। ज़रूरतमंद देशों को भी चीन के इस निवेश से मदद मिलती है। चीन के निवेश लिए देशों की लिस्ट में अगला नाम अफगानिस्तान (Afghanistan) का है।