scriptChina launches a big cyber attack on US infrastructure | अमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैक | Patrika News

अमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैक

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 01:27:45 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

China's Big Move Against US: अमरीका और चीन के बीच हमेशा से ही प्रतिद्वंद्विता रही है, पर पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास देखने को मिली है। हाल ही में चीन ने अमरीका के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। क्या है चीन का वो कदम? आइए जानते हैं।

china_cyber_attack.jpg
Chinese cyber attack on US infrastructure

अमरीका (United States Of America) और चीन (China) को दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपर-पावर्स माना जाता है। दोनों विकसित देशों में लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता रही है जो अब प्रतिद्वंद्विता के स्तर से ऊपर जा चुकी है। अमरीका और चीन के संबंधों में पिछले कुछ साल में खटास देखने को मिली है। दोनों ही देश इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो सबसे आगे रहे। ऐसे में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने का मौका कोई भी नहीं छोड़ता। हाल ही में चीन ने अमरीका के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। इससे अमरीका को काफी नुकसान हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.