जयपुरPublished: May 08, 2023 11:54:07 am
Tanay Mishra
US Car Accident: अमरीका के टेक्सास में भीषण कार एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।
रोड सेफ्टी पर दुनियाभर में काफी ध्यान दिया जाता है। दुनियाभर में ही रोड सेफ्टी काफी अहम मानी जाती है। हर साल रोड एक्सीडेंट्स की वजह से दुनियाभर में कई लोगों की मौत होती हैं। अमरीका (United States Of America) में भी रोड एक्सीडेंट्स के काफी मामले देखे जाते हैं। रविवार को अमरीका में रोड एक्सीडेंट का एक और मामला देखने को मिला। अमरीकी राज्य टेक्सास (Texas) के शहर ब्राउन्सविल (Brownsville), जो टेक्सास-मेक्सिको (Mexico) की बॉर्डर पर स्थित है, में भीषण कार एक्सीडेंट देखने को मिला। एक तेज़ स्पीड से आ रही कार ने रोड पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी।